Tuesday, December 17, 2019

बहुत वर्ष पहले टीवी पर एक विज्ञापन आता था sanitary napkin का। छोटे कस्बे की लड़कियाँ इसका इस्तेमाल करें, बड़े शहरों में तो होता ही है, इसका प्रयास था। उसमें लड़कियां कहती हैं " अब हम भी modern हो गए हैं". यह tag line थी जिसके basis पर इसका प्रचार किया जा रहा था। modern।

यह modern होने की, प्रोग्रेसिव होने की। नहीं नही गलत कह गया होने कीं नहीं। दिखने की। modern दिखने की। प्रोग्रेसिव दिखने की, activist type दिखने कीआंदोलनकारी , विरोध जताने की, लोकतांत्रिक मूल्यों कीसमझ और उनके हक में बोलने की यह फैशन है या सच्चाई है। मैं जब बारीकी से देखता हूँ तो संदेह होने लगता है। फ़ैशन सिर्फ कपड़ो और श्रृंगार का ही नहीं होता। और फैशन का सेंस पढ़े लिखे में बहुत sharp होता है।

No comments: