Saturday, December 21, 2019

यह लड़ाई हिन्दू और मुसलमानों की बनाई जा रही है। कांग्रेस जो खेल, मुसलमानों को बेवक़ूफ़ बना कर, अपनी झोली में रखने का, वह खेल जो पिछले लगभग 70 वर्षों से खेला जा रहा है, वह एक बार फिर से खेला जा रहा है। इस बार कांग्रेस ही नहीं, उसी सीरत और उसी पैंतरे में दीक्षित हुए दूसरे दल मसलन तृणमूल के अपने अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो गया है। इसलिए वे पूरी कोशिश करेंगे इस बार। इस बार सफल नही हुए तो मुश्किल हो जाएगी।

इतना ही नही दूर देशों में बैठा, खासकर पश्चिम का शाशक वर्ग, भी बहुत परेशान है। कांग्रेस और उन जैसी ताकतों को उनका पूरा सहयोग है। हिंदुस्तान में दलितों में ज़हर भरने और ईसाइयों के बड़े मिशनों के पीछे जो ताकतें देश के अंदर और बाहर बैठी हैं, वे भी अपनी पूरी शक्ति लगा रहीं है।

कांग्रेस अब इस देश के लिए एक कोढ़ बन गया है। जब तक इसका काम तमाम नहीं होगा देश पटरी पर नही आ सकता न ही bjp का विकल्प खड़ा हो सकता है। जो कि ज़रूरी है।

पवन कुमार गुप्त
दिसंबर 22, 2019
pawansidh.blogspot.com

No comments: